सीहोर, मध्यप्रदेश। तमिलनाडु के कुन्नूर में CDS हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल विपिन रावत की सुरक्षा में तैनात पीएसओ जितेंद्र वर्मा का पार्थिव देह सीहोर जिले में उनके गांव धामंदा लाया गया। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस पहले सांसद रमाकांत भार्गव, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पढ़ें- sarkari naukari: नौसेना में सीधी भर्ती.. सैलरी 43,100 रुपए प्रति माह.. 12वीं पास के लिए गोल्डन चांस
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले नायक जितेंद्र कुमार के परिवार से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, "परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी और पत्नी सुनीता को शासकीय सेवा में स्थान दिया जाएगा।" pic.twitter.com/CsUEJDvrKa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2021
यहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद जवान को अंतिम विदाई दी जाएगी। भोपाल से उनके गांव धामंदा तक श्रद्धांजलि देने के लिए रास्ते भर लोग उमड़े। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, बलिदानी के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि दी जाएगी। बलिदानी की पत्नी सुनीता को सरकारी सेवा में लिया जाएगा, बच्चों की शिक्षा का पूरा प्रबंध किया जाएगा। गांव के विद्यालय के नाम बलिदानी जितेंद्र वर्मा के नाम पर रखा जाएगा और यहां उनकी मूर्ति स्थापित की जाएगी।
पढ़ें- अब सिर्फ 75 रूपए में रिलायंस Jio का सबसे सस्ता प्लान, मिलेंगे इतने दिन डाटा और कॉलिंग वैधता.. जानिए
इससे पहले आज सुबह करीब पौने ग्यारह बजे दिल्ली से सेना के विशेष विमान के जरिए भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंची। विमानतल पर लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद गोखले के नेतृत्व में 3 ईएमई सेंटर की 20 जवानों की टीम ने शहीद जितेंद्र कुमार के शव को सलामी दी।
पढ़ें- कम बजट में सबसे सस्ती बाइक.. 83 किमी/लीटर.. भरोसेमंद के साथ मजबूती बेजोड़
राजा भोज विमानतल पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी समेत अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों ने भी जवान के शव पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F629315758212512%2F&show_text=false&width=560&t=0″ width=”560″ height=”314″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>
Follow us on your favorite platform: