स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 735 मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार | Health Department released medical bulletin, 735 patients came today, total number of infected crosses 20 thousand

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 735 मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 735 मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : July 16, 2020/3:36 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेश भर में 735 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20378 हो गई। वहीं, अ​ब तक 14127 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More:नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले गिरफ्तार प्यारे मियां का कराया गया कोरोना टेस्ट, पूछताछ जारी 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 735 नए मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 219 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। वहीं, आज प्रदेश में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 689 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: पति को बंधक बनाकर महिला से किया गैंगरेप, 24 हजार रुपए भी लूटे

प्रदेश में 5562 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 5632 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे 4087 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1265 है।

Read More: इस शहर में दो दिनों तक रहेगा टोटल लॉकडाउन, प्रशासन ने जारी किए आदेश…