भोपाल। मध्यप्रदेश में दो विभागों का विलय करने का फैसला किया गया है, स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग मर्ज होंगे। इसको लेकर दोनों विभागों के मंत्रियों में भी सहमति बन गई है। इन विभागों का विलय के बाद मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर निर्णय लेने में आसानी होगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत दोनों विभागों का विलय किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में इस समय स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी हैं जबकि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग हैं।