Gwalior News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार, 25 सितंबर को गुर्जर महाकुंभ में शामिल होने आए हजारों लोगों की भीड़ ने कलेक्ट्रेट से लेकर शहर के अनेक इलाकों में जमकर हुड़दंग मचाया। उपद्रवियों ने कलेक्टर, एसपी, निगम आयुक्त से लेकर अनेक अधिकारियों के वाहनों को नुकसान पहुंचाया।
वहीं शहर के बाहर हाइवे पर भी राहगीरों को रोक रोककर गाड़ियां तोड़ी गई हैं। तो वहीं पुलिस ने अबतक 20 लोगों को हिरासत में लिया है, साथ ही 700 उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी है। गुर्जर महाकुंभ के दौरान भड़की हिंसा में उपद्रवियों ने फूलबाग, कलेक्ट्रेट, मुरार, झांसी रोड और शिवपुरी रोड पर जमकर हंगामा किया।
तो वहीं इस मामले में क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने एसपी राजेश सिंह चंदेल से मुलाकात की है। उन्होंने एसपी से अपील की है कि उपद्रव में नामजद आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाए, इसके साथ ही उनके मकान भी तोड़े जाएं। इन अपराधियों से ही शासकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई आरोपियों की संपत्ति से वसूली जाए, सम्राट मिहिर भोज प्रकरण में अवमानना कार्रवाई की जाएं
Mohan Cabinet Ke Faisle : मोहन कैबिनेट की बैठक हुई…
12 hours agoWeather Latest News : प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का…
13 hours agoOrder To School Closed Today : आज बंद रहेंगे यहां…
15 hours ago