रायपुर। राज्य जीएसटी की टीम ने रायपुर-दुर्ग स्थित बहुराष्ट्रीय कार कंपनी के शोरूम में छापा मार कार्रवाई की है। कार के शोरूम में दबिश देकर जीएसटी की टीम दस्तावेजों की पड़ताल में जुटी है। मेसर्स अमरनाथ विकल्स प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स महादेवा कार प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मार कार्रवाई कर 47 करोड़ की बिक्री छुपाने का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें — सीएम के दौरे के पहले 51 निकायों की समीक्षा, 10 निकायों को नोटिस, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर अधिकारियों को फटकार
वहीं जानकारी के मुताबिक राज्य GST विभाग की दबिश के बाद एक कंपनी ने 25 लाख रु का चेक जमा किया है। राज्य जीएसटी की टीम की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप है, टीम द्वारा जांच के बाद बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़ें — कैबिनेट की बैठक 23 नवंबर को, राज्य स्तरीय परंपरागत वैद्य सम्मेलन 24 नवंबर को, सीएम होंगे शामिल
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/MKjl0aUxSaE?list=TLPQMjIxMTIwMTnNrwB5bpMZug” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>