रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है, आज सीएम के साथ बैठक में समीक्षा के बाद यह फैसला किया गया है। लेकिन ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि 2 दिनों के लिए किराना दुकान खोलने की अनुमति मिल सकती है। क्योंकि 30 जुलाई को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कैबिनेट मंत्री रविंद्र च…
बता दें कि पिछले एक हफ़्ते से लॉकडाउन के कारण किराना दुकानें बंद हैं। ऐसे में त्योहारों के कारण सरकार लोगों को किराना सामान लेने के लिए मौका दे सकती है। इसकी बड़ी वजह ये है कि पहले एक सप्ताह तक ही लॉकडाउन की घोषणा की गई थी लेकिन फिर से 9 दिनों तक लॉकडाउन बढ़ा देने से लोगों को खाने के सामान सहित कई जरूरी चीजों का संकट खड़ा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के बाद अब बीजेपी विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, पूर्व प्रशा…