मंडला। छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यपाल श्रीमती अनुसुइया उइके एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया का आरण्यक एंपोरियम (कला दीर्घा) खटिया, राष्ट्रीय उद्यान कान्हा में आगमन हुआ । राज्यपाल ने स्थानीय कलाकारों एवं राष्ट्रीय कलाकारों के द्वारा निर्मित कलाकृतियों का बड़ी सूक्ष्मता से अवलोकन किया।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण महोत्सव को लेकर निकाली गई रैली में पथराव, कई लोग हुए घायल
कला दीर्घा प्रबंधक ने समस्त कलाकारों के द्वारा निर्मित कलाकृतियों, उनकी अभिव्यक्तियों और उनको अपने जीवन में कैसे उपयोग में लाया जा सकता है के बारे में विस्तृत रूप से बताया । महामहिम ने इस दौरान कला दीर्घा में रखे शंख को बजाकर देखा और ओम उच्चारण करने वाले मेडिटेशन यंत्र का अवलोकन किया।
ये भी पढ़ें: धर्म स्वातंत्र्य कानून बनते ही सामने आया लव जिहाद का केस, मंत्री नर…
उन्होंने जनजातियों के विशेष खाद्यान्न कोदों कुटकी से बने बिस्किट, नमकीन आदि का स्वाद भी लिया । इस दौरान महामहिम ने कुछ उत्पादों की खरीदी भी की साथ ही दीर्घा में रखे उत्पादों और उनको बनाने वाले कलाकारों की सराहना भी की ।
ये भी पढ़ें: MCU के पूर्व कुलपति बी के कुठियाला समेत 20 प्रोफेसरों को क्लीन चिट,…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/iAi8MAiiaHA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
CM Dr. Mohan Yadav Ka Janta Darbar : अब सीएम…
12 hours agoModi Cabinet Meeting Today : नए साल की पहली मोदी…
16 hours ago