बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक-5 के तहत रेल यात्रियों के लिए एक और ट्रेन शुरु होने वाली है। 15 अक्टूबर से द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली है। हावड़ा-पुणे-हावड़ा एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा।
पढ़ें- ऋचा जोगी की जाति मामले में आज आ सकता है फैसला, समित…
02222/02221 नम्बर के साथ ये ट्रेन फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है ट्रेन हावड़ा से सुबह 08.25 बजे और पुणे से 15:15 बजे रवाना होगी। यात्री सुविधा और मांग को देखते रेलवे ने फैसला लिया है।
पढ़ें- CGPSC 2020 मेंस की परीक्षा मामले में आज सुनवाई, कोर्ट के आदेश पर सबकी नजर
ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस गाड़ी में 12 एसी थ्री, 03 एसी टू टायर, 01 फस्ट एसी, 01 पेंट्रीकर और दो पावरकार समेत कुल 19 कोच रहेंगे। रेलवे प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए इस गाड़ी में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।