रायपुर, छत्तीसगढ़। राज्य में हमेशा सामाजिक सरोकारों को निभाता आ रहा गोयल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए हाथ बढ़ाए हैं।
Goel Group of Industries द्वारा कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार एवं जरूरतमंदों की मदद हेतु 50 लाख रुपए की सहयोग राशि का “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में योगदान दिया गया है।
इस सहायता के लिए मैं गोयल ग्रुप एवं उसके चेयरमैन सुरेश गोयल जी को धन्यवाद देता हूँ।#आपका_दान_जीवनदान
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 31, 2020
पढ़ें- अग्रवाल सभा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 51 लाख रुपए, कहा- संकट के समय में हम सरकार के साथ
गोयल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 50 लाख रुपए की राशि दी है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर गोयल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुरेश गोयल को धन्यवाद दिया है।
पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जाना खेती किसानी और गांव का हाल, किसान से…
बता दें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में गोयल ग्रुप और इंडस्ट्रीज लगातार अपनी सामाजिक सरोकारों को निभाता आ रहा है। चाहे वो बेटियों की पढ़ाई हो या अन्नदाताओं का सम्मान।