मनेन्द्रगढ़। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में एक 10 साल की लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई, इस घटना पर परिजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। साथ ही घटना से गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक का सामान फेंक दिया और इसकी शिकायत भी मनेंद्रगढ़ थाने में दर्ज करा दी।
ये भी पढ़ें:शासकीय विभाग में वर्चुअल और विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो सकेगी बैठक, सामान्य प्रशासन विभाग ने ज…
मनेन्द्रगढ़ थाने में शिकायत के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में 3 डॉक्टरों की टीम ने किया शव का पीएम किया, इस दौरान पीएम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। यह पीड़ित परिवार एमपी के राजनगर से इलाज करवाने आया था। मृतका वेदिका के पिता गोपाल फरकसे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल कोरोना संक्रमण रोकथाम और बचाव के लिए 5 करोड़ रूपए की…
वहीं डाक्टर एस पी गुरिया सर्जन ने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया और क्लीनिक में की गई घटना को लेकर उन्होने भी मनेन्द्रगढ़ थाने में शिकायत करने की बात कही है। बता दें कि सेंट्रल हॉस्पिटल रोड में एक निजी मकान में यह क्लीनिक संचालित है।
ये भी पढ़ें: मनरेगा मजदूरी भुगतान के लिए केंद्र से मिली 67.01 करोड़ रुपए की स्वीक…
Follow us on your favorite platform: