रायपुर: गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा दीक्षांत समारोह से पहले लापता हो गई। छात्रा को राष्ट्रपति 2 मार्च को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने वाले थे। मामले में प्रदेश के गृहमंत्री ने बिलासपुर एसपी से बात कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बात की जानकारी ताम्रध्वज ट्वीट कर दी है।
ताम्रध्वज साहू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने बिलासपुर SP से बात कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रामेश्वरी के वापस लौटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि दीक्षांत समारोह के रिहर्सल के बाद लौटते वक्त छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। छात्रा के भाई ने ट्वीट कर लोगों से मदद की गुहार लगाई है। सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज की छात्रा की तलाश में जुट गई है।
बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ पर आज राजधानी रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे बिलासपुर रवाना हो गए। 2 मार्च को दीक्षांत समारहो में शामिल होंगे। इसके बाद वे वापस राजधानी आएंगे।
Read More: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर