पहली से 8वीं तक के बच्चों का जनरल प्रमोशन, 9वीं और 11वीं की स्थानीय स्तर पर होंगी परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश | General promotion of children from 1st to 8th, exams to be held at local level of 9th and 11th

पहली से 8वीं तक के बच्चों का जनरल प्रमोशन, 9वीं और 11वीं की स्थानीय स्तर पर होंगी परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

पहली से 8वीं तक के बच्चों का जनरल प्रमोशन, 9वीं और 11वीं की स्थानीय स्तर पर होंगी परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: January 29, 2021 1:48 pm IST

छत्तीसगढ़। प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश जारी करते हुए स्कूली बच्चों को जनरल प्रमोशन देने की घोषणा की है। प्रदेश में पहली से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को बगैर परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रवेश दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

read more: छत्तीसगढ़ में स्नातक पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार…

इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने एक आदेश यह भी जारी किया है कि 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर होंगी। स्कूल में ही परीक्षाएं होंगी, स्कूल ही पेपर तैयार करके परीक्षा लेंगे। स्कूलों को समय समय पर जारी कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस बाबत सभी प्राचार्यों को माध्यमिक सिक्षा मंडल की तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है। हालांकि परीक्षा को लेकर डेटशीट अभी जारी नहीं किया गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ में स्थानीय स्तर पर होगी और ये परीक्षा छात्र अपने-अपने स्कूलों में ही देंगे। स्कूल की तरफ से परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे और समय सारिणी तैयार की जायेगी।

read more: 2 फरवरी को जारी होगा CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड का टाइम टेबल, केंद्रीय …

 
Flowers