रायपुर। छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारियों ने रविवार रायपुर में गांधी पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा के माध्यम से अनियमित कर्मचारियों ने जॉब सिक्योरिटी की मांग की। इससे पहले प्रदेशभर से आए अनियमित कर्मचारियों ने बूढ़ा तालाब में धरना दिया। फिर मुख्यमंत्री निवास की ओर निकले लेकिन सप्रे स्कूल के पास पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद कर्मचारी सड़क पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे।
अनियमित कर्मचारियों का कहना था कि पिछले साल महीने भर से ज्यादा समय तक चली हड़ताल के दौरान कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष के अलावा कई कांग्रेसी नेताओं ने उनसे नियमितिकरण का वादा किया था लेकिन सरकार बनने के 10 महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें नियमित नही किया गया। साथ ही छटनी हुए कर्मचारियों की भी वापसी नहीं हुई। कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार अपने वादे नही पूरा करती तो पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें — मूसलाधार बारिश के बाद ऐसा हुआ स्मार्ट सिटी रायपुर का हाल, एकात्म परिसर के बाहर फंसे पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/5NE1cymDZ5Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>