आरक्षक से लेकर टीआई अब नीली कैप में आएंगे नजर, एसपी-आईजी को आदेश जारी.. जानिए क्यों लिया गया फैसला | From constable to TI will now be seen in blue cap, why the decision has been taken

आरक्षक से लेकर टीआई अब नीली कैप में आएंगे नजर, एसपी-आईजी को आदेश जारी.. जानिए क्यों लिया गया फैसला

आरक्षक से लेकर टीआई अब नीली कैप में आएंगे नजर, एसपी-आईजी को आदेश जारी.. जानिए क्यों लिया गया फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: March 16, 2021 3:25 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के सिपाही से लेकर टीआई अब नीली कैप पहनेंगे। बैरेट कैप(ऊनी) की जगह नीली कैप में नजर आएंगे। पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी और आईजी को निर्देश जारी कर दिए हैं।

पढ़ें- रेलवे ने तीन गुना बढ़ाए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, 10 …

मध्यप्रदेश पुलिस के आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक नई नीली काॅटन कैप पहन सकेंगे। कोरोना के चलते राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। क्योंकि पारंपरिक बैरेट कैप के ऊनी होने के कारण पुलिस वालों के लिए परेशानी का कारण बन रही थी।

पढ़ें- दुनियाभर में हो रही इस अजीबोगरीब होटल की चर्चा, पर्यटक हर कमरे से कर सकेंगे…

बता दें ये फैसला पिछले साल ही ले लिया गया था। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि कोविड-19 के कारण पुलिस के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को 12-12 घंटे की निरंतर ड्यूटी करनी पड़ रही थी। इस लंबी ड्यूटी के दौरान बैरेट कैप जो कि ऊनी होती है, उसके उपयोग से पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में इसकी धुलाई और इसे सेनेटाइज करना भी संभव नहीं हो पा रहा है।

पढ़ें- विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने नेताओं से की वन टू …

वर्तमान परिस्थिति में कार्य संपादन और स्वास्थ्य की दृष्टि से बैरेट केप का उपयोग उपयुक्त नहीं लग रहा है। पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि पुलिस के आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक सभी को विशेष परिस्थितियों में बैरेट कैप के स्थान पर स्पोर्ट्स कैप लगाने की अनुमति प्रदान की गई है ।

पढ़ें- इन 8 शहरों में कभी भी लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू…

गौरतलब है कि स्पोर्ट्स कैप का उपयोग कानून व्यवस्था, महामारी, राहत कार्य आदि ड्यूटी के दौरान किया जा सकेगा। सामान्य परिस्थितियों में वर्किंग यूनिफार्म के साथ बैरेट कैप ही धारण की जाएगी। पुलिस की नई स्पोर्ट्स कैप कॉटन की रहेगी। इस का रंग नीला होगा। इसमें आगे मध्यप्रदेश पुलिस का मोनो तथा पीछे मध्यप्रदेश पुलिस अंकित होगा।

 
Flowers