कपड़ा कारोबारी अपहरण केस में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, 3-4 बिजनेसमैन भी थे निशाने पर | Fourth accused arrested in textile business kidnapping case

कपड़ा कारोबारी अपहरण केस में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, 3-4 बिजनेसमैन भी थे निशाने पर

कपड़ा कारोबारी अपहरण केस में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, 3-4 बिजनेसमैन भी थे निशाने पर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: October 23, 2020 7:57 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कपड़ा कारोबारी अपहरणकांड मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। संदीप धुर्व उर्फ रोहन को रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है। 

पढ़ें- कब मनेगा दशहरा? विजयदशमी पूजा का शुभ मुहूर्त और महत..

पूछताछ में आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है। पैसों की जरूरत के चलते अपहरण की योजना बनाई गई थी। आरोपी अमीन अली ही अपहरणकांड का मास्टरमाइंड था। अमीन ने ही अपहरण षड़यंत्र रचा था।

पढ़ें- भिलाई देगी सेना को हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट, 11 किलो वजनी और बेहतर क…

शहर के 3 से 4 कारोबारी भी आरोपियों के निशाने पर थे। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि अपह्रत कारोबारी भी क्रिकेट सट्टा खेलता था। 

पढ़ें- मरवाही की महाभारत, धनपुर में बीजेपी की युवा सम्मेलन में शामिल होंगे…

हालांकि पुलिस ने अपहरण की वजह क्रिकेट सट्टा होने से इंकार किया है। अब पुलिस अपह्रत कारोबारी को सट्टा खिलाने वालों से भी पूछताछ करेगी।