रायपुर से गुजरने वाली चार ट्रेनें रहेंगी रद्द, रायपुर-टीटलागढ़ रूट पर चल रहा है मरम्मत का कार्य | Four trains going through Raipur will remain canceled

रायपुर से गुजरने वाली चार ट्रेनें रहेंगी रद्द, रायपुर-टीटलागढ़ रूट पर चल रहा है मरम्मत का कार्य

रायपुर से गुजरने वाली चार ट्रेनें रहेंगी रद्द, रायपुर-टीटलागढ़ रूट पर चल रहा है मरम्मत का कार्य

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : January 2, 2019/4:54 am IST

रायपुर। रायपुर से गुजरने वाली चार पैसेंजर ट्रेन सात जनवरी तक रद्द रहेंगी। रायपुर, टीटलागढ़, दुर्ग, विशाखापट्नम से चलती है ट्रेन। सात जनवरी तक दो और पैसेंजर ट्रेन भी प्रभावित रहेंगी।रायपुर-टीटलागढ़ रूट पर मरम्मत की वजह से टीटलागढ़-रायपुर, रायपुर-टीटलागढ़, दुर्ग-विशाखापट्टनम, विशाखापट्टनम-दुर्ग और रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेंगी। 7 जनवरी तक विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर टीटलागढ़ में समाप्त होगी।

पढ़ें- अजय चंद्राकर को हाईकोर्ट से राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले की याचिका खारिज

बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अम्बिकापुर सेक्शन में 2 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक हर बुधवार एवं शनिवार को मरम्मत कार्यों के फलस्वरूप कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।  गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस अम्बिकापुर से 01 घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 68740 बिलासपुर-पेण्ड्रारोड मेमू बिलासपुर से 01 घंटे देरी से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 68739 पेण्ड्रारोड-बिलासपुर मेमू पेण्ड्रारोड से आधा घंटे देरी से रवाना होगी। गाड़ी नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर चिरमिरी से डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी। इसके अलावा 58702 -58701 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर का परिचालन अम्बिकापुर-अनूपपुर-अम्बिकापुर के बीच किया जाएगा। ये गाड़ी अनूपपुर-शहडोल-अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी।

पढ़ें-दीपक सक्सेना बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल आज दिलाएंगी शपथ

इसके अलावा दुर्ग-कलमना, बिलासपुर-कटनी, अनूपपुर-अंबिकापुर और बीना-कटनी रूट में 23 जनवरी तक कई तारीखों में ब्लॉक रहेगा। इसके कारण इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस और बिलासपुर-पेंड्रारोड मेमू एक-एक घंटे की देरी से छूटेगी। पेंड्रारोड-बिलासपुर मेमू भी आधे घंटे तक लेट होगी। चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर डेढ़ घंटे तक विलंब होगी। इसके अलावा बीना-कटनी सेक्शन में ब्लॉक से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।