सीजी पीएमटी 2011 पर्चा लीक मामले के 4 मुख्य आरोपी गिरफ्तार | Four accused arrested in CG PMT form leak case

सीजी पीएमटी 2011 पर्चा लीक मामले के 4 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सीजी पीएमटी 2011 पर्चा लीक मामले के 4 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: January 19, 2018 7:05 am IST

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित साल 2011 पीएमटी पर्चा लीक मामले में मास्टरमाइंड सहित 4 मुख्य आरोपी बरी हो गये। आरोपियों के खिलाफ पुलिस पुख्ता सबूत नहीं जुटा पाई। जिन आरोपियों को जिला कोर्ट ने बरी किया उनमें दीनाराम, बेदीराम, डॉ मनीष सिंह और अखिलेश सिंह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में 12वीं के छात्रों को पढ़ाएंगे नेता,सिखाएंगे अच्छे नंबर लाने के गुर

   

ये भी पढ़ें- उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन पर लोकायुक्त का शिकंजा, 2 मकान और नगदी बरामद

इस फर्जीवाड़े का मुख्य आरोपी बेदीराम को माना गया था। बेदीराम के मुख्य सहयोगी अखिलेश ने घोटाले का खाका तैयार किया था । वहीं एक अन्य आरोपी डॉ मनीष को 4 साल की फरारी के बाद साल 2015 में गिरफ्तार किया गया था ।

   

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम,50 पैसा सेस वसूलने नोटिकेशन जारी

पीएमटी-2011 का पर्चा लीक करने वाले गिरोह के एक मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड दीनाराम उर्फ संजय सिंह को काफी मशक्कत के बाद लखनऊ से पुलिस ने रायपुर लाया था । दीनाराम को उत्तरप्रदेश में खासा रसूखदार माना जाता है। बता दें, कि इस मामले के 5 आरोपियों को पहले ही 5 साल की सज़ा हो चुकी है, वहीं एक आरोपी बरी हो चुका है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24