रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव आज राजधानी रायपुर पहुंचे। शरद यादव आज शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेगें। वहीं कल वे रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में भाग लेंगे (sharad yadav on triple talaq law)।
read more: सरकार का बड़ा ऐलान, बर्खास्त संविदा कर्मी होंगे बहाल, नियमित पद के 90 फीसदी वेतन मिलेंगे.. देखिए
राजधानी पहुंचने के बाद पत्रकारों से चर्चा में शरद यादव ने ट्रिपल तलाक़ क़ानून को ग़लत बताया है। उन्होने कहा कि केंद्र महंगाई, रोज़गार पर कोई काम नहीं कर रही है। केंद्र सरकार काम कम बयानबाज़ी ज़्यादा कर रही है।
बता दें कभी जनता दल युनाइटेड के प्रमुख नेताओं में सुमार रहे शरद यादव अब अलग पार्टी बनाकर लगातार भाजपा और जनता दल यु के खिलाफ मुखर रहे हैं। और समय समय पर भाजपा नीत एनडीए और केंद्र सरकार के फैसलों पर हमला बोलते रहे हैं।