रायपुर, छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कांग्रेस विधायक शंकुतला साहू के कोरोना टीका लगाने को लेकर लिखा कांग्रेस पर निशाना साधा है। अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर कोरोना टीकाकरण का प्रोटोकाल तोड़ने का आरोप लगाया है। चंद्राकर ने आगे ट्वीट कर लिखा है कि ‘एक विधायक बहन जी का जन्मदिन पर टीकाकरण, जिसकी उम्र 45 से कम, जिसमें माननीय स्वास्थ्य मंत्री भी उपस्थित थे। ये है कांग्रेस का कोरोना प्रोटोकाल..!’
एक विधायक बहन जी का जन्मदिन, जिसमें माननीय स्वास्थ्य मंत्री उपस्थित और एक का टीकाकरण(उम्र 35 वर्ष),ये है कांग्रेस का कोरोना प्रोटोकाल..
अति मुखर मुख्यमंत्री जी का इस विषय में मौन होना – लाचारी को दिखाता है..!!
कांग्रेस कानून से परे….!!@bhupeshbaghel @TS_SinghDeo— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) April 10, 2021
पढ़ें- रायपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 6 नए कंटेनमेंट जोन और बनाए गए
बता दें विधायक शकुंतला साहू 35 साल की हैं लेकिन 45 प्लस में लगने वाले कोरोना वैक्सीन को लगवा लिया है। इतना ही नहीं मैडम ने वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट से विवाद खड़ा हो गया।
पढ़ें- रायपुर में लॉकडाउन का दूसरा दिन, प्रमुख चौराहों में…
मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सत्ता, सरकार और कुर्सी का रौब दिखाकर डॉक्टर पर दबाव बनाकर वैक्सीन लगवा लिया। उनका फोटो सोशल मीडिया पर आते ही ट्रोल होने लगीं।
पढ़ें- शोपियां एनकाउंटर में घिरा 14 साल का नाबालिग आतंकी,…
जिसके बाद विधायक ने अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए। बीजेपी इसे लेकर सवाल खड़ा कर रही है। बता दें कि केंद्र सरकार ने अभी 45 साल से ऊपर वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाने की छूट दी है। लेकिन कुछ लोग दबाव बनाकर इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।