बैठाकर शराब परोसने का पूर्व सीएम करेंगे विरोध, स्थापना दिवस पर परंपरा बनाए रखने के लिए सीएम को दिया धन्यवाद | Former CM will protest against serving alcohol Thanks to CM for maintaining tradition on Foundation Day

बैठाकर शराब परोसने का पूर्व सीएम करेंगे विरोध, स्थापना दिवस पर परंपरा बनाए रखने के लिए सीएम को दिया धन्यवाद

बैठाकर शराब परोसने का पूर्व सीएम करेंगे विरोध, स्थापना दिवस पर परंपरा बनाए रखने के लिए सीएम को दिया धन्यवाद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: November 2, 2019 2:09 am IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश सरकार की शराब नीति का विरोध करते हुए सड़क पर उतरने चेतावनी दी है । शिवराज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार मध्यप्रदेश को शराबी प्रदेश न बनाएं। बीजेपी सरकार में भी आबकारी के कई प्रस्ताव आते थे पर उस समय सहमति नहीं दी गई। नर्मदा के 5 किलोमीटर में जो दुकानें थी उन्हें बन्द किया।

ये भी पढ़ें- वाट्सएप के अधिकारियों ने किया बड़ा खुलासा, इजरायली ‘स्पाइवेयर’ के ज…

शराब दुकानों में आहता खोलने पर शिवराज ने कहा कि सरकार का अजीब तर्क है कि जो लोग खड़े होकर पीते थे उन्हें बैठा कर पिलायेंगे। शराब को लेकर सरकार का फैसला प्रदेश को विकास नहीं विनाश की तरफ ले जाएगा और वो इसका वो विरोध करेंगे।

ये भी पढ़ें- सिद्धू फिर जाएंगे पाकिस्तान! नेताओं में बयानबाजी शुरू

प्रदेश के स्थापना दिवस पर परंपरा को बनाए रखने के लिए शिवराज ने कमलनाथ सरकार को धन्यवाद दिया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xGPTG0SukdM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>