'गुपकार गठबंधन' को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बोला हमला, कहा- कश्मीर के मुद्दे पर राष्ट्र विरोधियों के साथ है कांग्रेस | Former CM Dr Raman Singh attacked Congress on 'Gupkar alliance', said- Congress with anti-nationals on Kashmir issue

‘गुपकार गठबंधन’ को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बोला हमला, कहा- कश्मीर के मुद्दे पर राष्ट्र विरोधियों के साथ है कांग्रेस

'गुपकार गठबंधन' को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बोला हमला, कहा- कश्मीर के मुद्दे पर राष्ट्र विरोधियों के साथ है कांग्रेस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: November 22, 2020 11:59 am IST

रायपुर। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। रमन सिंह ने कश्मीर में गुपकार गठबंधन के मुद्दे पर PC की और इसी मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। रमन सिंह ने कहा कि कश्मीर में कांग्रेस और गुपकर गठबंधन मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस हमेशा राष्ट्र विरोधी काम करती है।

ये भी पढ़ें:रायपुर में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व, कृषि मंत्री सहित बड़ी संख्या में लोगों ने की गायों…

पूर्व सीएम ने कहा कि गुपकार समझौता से कांग्रेस अलग नहीं है, राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ कांग्रेस का संबंध है, कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस राष्ट्र विरोधियों के साथ है। धारा 370 और 35 A पर कांग्रेस राष्ट्र विरोधी साजिश कर रही है।

ये भी पढ़ें:क्राइम को कंट्रोल करने की बनी रणनीति, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने …

गौरतलब है कि गुपकार गठबंधन में जम्मू कश्मीर के छह बड़ी पार्टियां शामिल हैं, नेशनल कांफ्रेस के फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के जीए मीर, सीपीएम के एमवाई तारीगामी, पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद गनी लोन, आवामी नेशनल कांफ्रेस के मुजफ्फर शाह के इस घोषणा में हस्ताक्षर है।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में हार के बाद भी डांस करते नजर आए भाजपा प्रत्याशी, रैली मे…

वहीं लव जिहाद के मुद्दे पर रमन सिंह ने कहा कि CM भूपेश बघेल को ‘लव जिहाद’ का डेफिनेशन नहीं मालूम।आपसी सहमति और दबावपूर्वक शादी करने में अंतर है, वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि अपराध बढ़ने की वजह, पुलिस के दूसरे काम में है। गृहमंत्री को मालूम है कि पुलिस किस काम में लगी है। प्रदेश में सरकार की सहमति से अवैध शराब बिक रही है।

 
Flowers