भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि बनारस में मंदिर के सामने से अतिक्रमण हटा दिया गया। लेकिन उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने में लोगों को परेशानी हो रही है।
ये भी पढ़ें: बाबाओं की प्रदेश सरकार में क्या भूमिका होगी? सितंबर में होगा तय
किसानों का कर्ज माफ किए जाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने अपना वादा पूरा नहीं किया है, लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एमपी के किसानों का कर्ज माफ कराएं। मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि एमपी में कमलनाथ जी आप क्या आपातकाल लगाना चाहते हो? लोकतंत्र में स्वस्थ आंदोलन करना गलत नहीं है।
ये भी पढ़ें: कम्प्यूटर बाबा ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर बोला हमला, कहा- खो गया है मानसिक संतुलन,
प्रदेश में लगातार हो रहे अवैध खनन को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि एमपी के मंत्री खुद कह रहे हैं कि टीआई 50 लाख रुपए महीने लेते हैं। वहीं मिलावटखोरी पर शिवराज सिंह ने कहा कि मैं सरकार के साथ हूं अच्छे कदम का स्वागत करता हूं, लेकिन मिलावट खोरों को सीधे जेल भेजा जाए।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zsBp-O8AXBU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>