पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का बयान, भाजपा विधायक की सदस्यता खत्म करना नियमों का उल्लंघन, विधानसभा अध्यक्ष खुद गलत प्रक्रिया से निर्वाचित | Former Assembly Speaker's statement, termination of membership of BJP MLA

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का बयान, भाजपा विधायक की सदस्यता खत्म करना नियमों का उल्लंघन, विधानसभा अध्यक्ष खुद गलत प्रक्रिया से निर्वाचित

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का बयान, भाजपा विधायक की सदस्यता खत्म करना नियमों का उल्लंघन, विधानसभा अध्यक्ष खुद गलत प्रक्रिया से निर्वाचित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: November 4, 2019 11:16 am IST

छिंदवाड़ा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने पवई के भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म होने पर कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष ने जो निर्णय लिया है वह राजनैतिक है, यह निर्णय साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है, धारा 191 का दुरुपयोग है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ही स्वयं गलत प्रक्रिया के अंतर्गत निर्वाचित हुए हैं।

यह भी पढ़ें —कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा- मध्य प्रदेश के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

बता दें कि शनिवार को पवई विधायक प्रहलाद मोदी की विधानसभा रिक्त घोषित करते हुए विधायक की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने उनकी सदस्यता समाप्त करने का आदेश सुनाया, उसके बाद से प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। विधायक लोधी ने एक शासकीय अधिकारी के साथ मारपीट करने पर स्पेशल कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी इसके बाद की यह कार्रवाई की गई है। जिसका भाजपा विरोध कर रही है, इस मामले में भाजपा ने हाईकोर्ट जाने का भी निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें — भारत के नए नक्शे में दिखे मोदी के इरादे, पाकिस्तान बौखलाया कहा सुरक्षा परिषद के खिलाफ

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/ckMNHENmiX4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>