गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक किलोमीटर की दूरी पर दरापारा की रहने वाली 5 साल की बच्ची पिछले 20 घंटे से लापता है। बच्ची रविवार को अपनी सहेलियों के साथ खेलने गई थी, जिसके बाद से अब तक उसका कोई पता नहीं है।
ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- मेरी पहल अडानी के खिलाफ रहेगी, जानिए क्या लिए फैसलें
वहीं मामले में परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है, लेकिन फिलहाल अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं बच्ची के परिजन काफी परेशान हो रहे हैं, साथ ही तरह-तरह की घटनाओं से सहमे हुए है, बच्ची को सही सलामत होने की दुआ भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आदिवासियों के आंदोलन का चौथा दिन, पूर्व सीएम के साथ मजदूर संगठन का मिला समर्थन
हालांकि एसपी, एएसपी समेत पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर मौजूद है, और बच्ची को खोजने में जुटी हुई है। राजधानी में रेप केस का आरोपी खंडवा से गिरफ्तार कर लिया गया है झीलों की नगरी कही जाने वाली ये नगरी भोपाल एक बार फिर दरिंदगी से दहल उठी थी। 8 साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद इस आरोपी ने हत्या कर दिया था। 24 घंटे से ज्यादा कड़ी मशक्कत के बाद खंडवा से आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
5 hours ago