10 महीने से मुख्यमंत्री के छायाचित्र के सामने घंटानाद, पूर्व DRUCC सदस्य का अनोखा सत्याग्रह, जानिए पूरा मामला | For 10 months, in front of the Chief Minister's photo, the unique Satyagraha of the former DRUCC member, know the whole matter

10 महीने से मुख्यमंत्री के छायाचित्र के सामने घंटानाद, पूर्व DRUCC सदस्य का अनोखा सत्याग्रह, जानिए पूरा मामला

10 महीने से मुख्यमंत्री के छायाचित्र के सामने घंटानाद, पूर्व DRUCC सदस्य का अनोखा सत्याग्रह, जानिए पूरा मामला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : June 22, 2021/4:47 pm IST

कोरिया. जिले के मनेन्द्रगढ़ में रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल द्वारा घंटानाद सत्याग्रह किया जा रहा हैं । पिछले दस महीने से रोजाना उनके द्वारा शाम पांच बजे मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छायाचित्र के सम्मुख पांच मिनट तक घंटानाद किया जा रहा है। अम्बिकापुर अनूपपुर रेल लाइन पर नागपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन से पाराडोल तक चौदह किलोमीटर की रेल लाइन का विस्तार होना है जिस पर 242 करोड़ रुपए खर्च होने है । इसमे केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की पचास प्रतिशत राशि 121 करोड़ रुपए जारी कर दी है बाकी 50 प्रतिशत राशि छतीसगढ़ सरकार को स्वीकृत करनी है ।

read more: छत्तीसगढ़ में आज सिर्फ 482 नए मरीजों की पुष्टि, 852 हुए डिस्चार्ज, 7 संक्रमितों की मौत

पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल के कोरिया जिले के विकास कार्यो के लोकार्पण के दौरान इस इलाके के सांसद रहे विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री से 121 करोड़ की राशि बजट में स्वीकृत किये जाने की बात कही थी। इसके बाद अब इस परियोजना को लेकर उम्मीद जगी है। परियोजना को लेकर अनूठे तरीके से सत्याग्रह कर रहे विजय प्रकाश पटेल को भी उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष के दखल के बाद अब सीएम इसे जल्द हरी झंडी देकर राशि स्वीकृत करेंगे। इस परियोजना के पूरी होने के बाद अम्बिकापुर से अनूपपुर जाने वाली ट्रेनें चिरमिरी होकर जाया करेंगी जिसका लाभ अंचल के लोगो को मिलेगा।

read more: CM भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत 7.80 करोड़ राशि जारी की, ए…