नदी के बीचो-बीच रेत खनन में लगे थे पांच वाहन, अचानक बढ़ गया जल स्तर, आगे क्या हुआ.. देखिए | Five trucks stuck in the river

नदी के बीचो-बीच रेत खनन में लगे थे पांच वाहन, अचानक बढ़ गया जल स्तर, आगे क्या हुआ.. देखिए

नदी के बीचो-बीच रेत खनन में लगे थे पांच वाहन, अचानक बढ़ गया जल स्तर, आगे क्या हुआ.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: June 26, 2019 4:12 am IST

जांजगीर। महानदी का अचानक जल स्तर बढ़ने से नदी के बीचो बीच रेत का खनन कर रहे पांच हाईवा ट्रक फंस गए। ड्राइवर और हेल्पर जैसे तैसे भागकर नदी के पार पहंचकर अपनी जान बचाई। वीडियो में आप देख सकते हैं नदी के बीचो बीच पांच गाड़ियां खड़ी हैं।

देखें वीडियो-

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6tmPMqTKCh4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

पढ़ें- अब पुलिस स्टेशन भी सुरक्षित नहीं!युवक की मौत के बाद…

इस जगह पर पहले रेत था जहां खुदाई चल रही थी। लेकिन अचानक महानदी का जल स्तर बढ़ने से रेत का वो हिस्सा जहां खुदाई चल रहा था वो जल मग्न हो गया। ड्राइवर और हेल्पर ने बिना देर किए वहां से भागकर अपनी जान बचाई। यहां लगातार महानदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है।

पढ़ें- छेड़खानी का विरोध किया तो परिजनों को कार से रौंदा, …

लोगों के मुताबिक सुबह करीब चार बजे महानदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी के बीचो बीच खनन कर रहे गाड़ियों के चालक और हेल्पर आसपास बढ़ता जल स्तर देख घबरा गए। उन्हें गाड़ी निकालने का मौका नहीं मिल पाया। जैसे तैसे सभी ने वहां से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस प्रकार की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे सामने आ चुके हैं। लेकिन लोग घटनाओं से सबक लेने के बजाए बेवजह जान जोखिम में डालते रहते हैं। 

पढ़ें-अब पुलिस स्टेशन भी सुरक्षित नहीं!युवक की मौत के बाद थाने में पथराव, पुलिसकर्मियों से मारपीट

डिलीवरी के लिए पैसे मांग रही थी नर्स..वीडियो हो गया वायरल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/RSK6O06uHzg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 

 
Flowers