आग लगने पर कैसे करें अपनी सुरक्षा ,बुझाने के तरीकों का किया गया प्रदर्शन | fire safety training

आग लगने पर कैसे करें अपनी सुरक्षा ,बुझाने के तरीकों का किया गया प्रदर्शन

आग लगने पर कैसे करें अपनी सुरक्षा ,बुझाने के तरीकों का किया गया प्रदर्शन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: February 24, 2019 5:45 am IST

रायपुर। राजभवन में नगर सेना के अधिकारियों द्वारा राजभवन में पदस्थ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति पर अग्नि शमन यंत्र के उपयोग और आग बुझाने की अन्य तरीकों की जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें –सोनाक्षी सिन्हा सहित 5 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

इस विषय में फायर अधीक्षक एम. अशरफी ने बताया कि आम जीवन में हमें घर, कार्यालय या अन्य स्थानों पर आग लगने की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आग लगने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें शार्ट सर्किट, घरेलू गैस लीक होने पर और पेट्रोल-डीजल इत्यादि हैं। उन्होंने बताया कि जब कहीं पर भी आग लगती है तो उस परिस्थिति पर व्यक्ति को घबराना नहीं चाहिए। कोशिश करें कि आस पड़ोस को आग लगने की सूचना दें। बिजली के उपकरणों, मीटर इत्यादि में आग लगने पर सबसे पहले उसे सूखे डंडे से मारकर बिजली कनेक्शन बंद कर दें । उसके पश्चात रेत या अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग बुझा दें या फायर बिग्रेड को सूचना दें।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रसोई में घरेलू गैस के लीक होने के कारण आग लगने की स्थिति में यदि सिलेण्डर प्लेटफार्म के भीतर है, तो उसे डंडे से बाहर निकालें। उसके बाद गैस निकलने के स्थान पर गीले कंबल या मोटे चादर से लपेट दें, आग स्वतः बुझ जाएगी। यदि किसी धातु में आग लगी है तो रेत या अग्निशमन यंत्र का उपयोग करें, इस स्थिति में आग बुझाने के लिए पानी का उपयोग न करें।