होशंगाबाद (मप्र), पांच अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में सोमवार को कपास का भंडारण करने वाले एक निजी कारखाने में भीषण आग लग गई।
बुधनी के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) शैलेन्द्र हिनोतिया ने बताया कि होशंगाबाद, बुधनी, मंडीदीप और इटारसी से 22 दमकल वाहन और अनेक कर्मी आग बुझाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।
भाषा सं दिमो शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)