खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, नकली और अमानक पैकिंग पर इस कंपनी के मालिक पर दर्ज हुई एफआईआर | FIR filed against owner of this company for big action on food security, fake and non-standard packing

खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, नकली और अमानक पैकिंग पर इस कंपनी के मालिक पर दर्ज हुई एफआईआर

खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, नकली और अमानक पैकिंग पर इस कंपनी के मालिक पर दर्ज हुई एफआईआर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: August 31, 2019 6:04 am IST

नरसिंहपुर। जिले के करेली में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसके तहत ऑयल फैक्ट्री आशु इंडस्ट्रीज पर मामला दर्ज किया गया है। फैक्ट्री के मालिक स्वरूप चंद जैन पर करेली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फैक्ट्री पर अमानक और नकली कंपनियों के नाम से तेल पैकिंग करने का आरोप है। आशु इंडस्ट्रीज पर धारा 420 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

read more: मेडिकल कॉलेज में लेटलतीफी पर सख्त स्वास्थ्य मंत्री, कहा- बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही

बता दें कि 28 जुलाई को खाद्य विभाग के साथ कलेक्टर और एसपी ने फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की थी। जिसके बाद जप्त किए गए माल की जांच की जा रही ​थी। अब अमानक और नकली सामान पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया है। खाद्य सुरक्षा को लेकर जिले में पहली एफआरआई दर्ज हुई है। जबकि प्रदेश भर में नकली, मिलावटी और अवैध कारोबार पर पुलिस और खाद्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/NY6MT7HBY48″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers