Finance Minister OP Chaudhary: रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने एक लाख 47 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया है। इस बार प्रदेश में किसी भी प्रकार का कोई भी टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री चौधरी ने गांव, गरीब, युवा और किसानों का विशेष ध्यान रखा है।
Read more: CG Budget 2024-25: बजट में मिला रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान
Finance Minister OP Chaudhary: वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में विशेष काम करेंगे। इस बजट से राज्य का चहुमुंखी विकास होगा। वहीं उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार के गड्ढे को हम भर रहे हैं। कांग्रेस को टेक्नोलॉजी से नफरत है। इसका कारण यह है कि टेक्नोलॉजी से करप्शन बंद हो जाते हैं।