जबलपुर। शनिवार की देर रात NSUI और AVBP के बीच जमकर विवाद हो गया। योग टीचर के यौन उत्पीड़न करने के मामले में NSUI ने आधी रात ABVP कार्यालय का घेराव किया था। NSUI के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के विदिशा जिला के महामंत्री उपेंद्र धाकड़ पर कार्रवाई को लेकर विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: राजधानी में मासूम की हत्या, सांसद प्रज्ञा सिंह ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
बता दे कि NSUI और AVBP कार्यकर्ताओं ने गुलौआ चौक में जमकर हंगामा किया। इस दौरान काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई, जिसके बाद पुलिस विभाग को घटना की जानकारी मिलने पर फौरन एसपी अमित सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, छुट्टियों पर आया था घर
वहीं दूसरी ओर राजधानी में 8 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई है, संभावना जताई जा रही है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, और फिर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं परिजनों के मुताबिक मृतक बच्ची रात 8 बजे से लापता थी। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है किअगर पुलिस समय पर अलर्ट हो जाती तो बच्ची तो जान बचाई जा सकती थी।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
9 hours ago