रायपुर गोइंग पिंक मैराथन से पहले भिलाई में हुआ फीयरलेस नियॉन नाइट रन | Fearless Neon Night Run in bhilai

रायपुर गोइंग पिंक मैराथन से पहले भिलाई में हुआ फीयरलेस नियॉन नाइट रन

रायपुर गोइंग पिंक मैराथन से पहले भिलाई में हुआ फीयरलेस नियॉन नाइट रन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: January 6, 2019 12:53 pm IST

भिलाई। 17 फरवरी को होने वाले रायपुर गोइंग पिंक मैराथन कार्यक्रम की तैयारी के तहत शनिवार को प्री रन इवेंट भिलाई में आयोजित किया गया जिसमें बहुत अधिक संख्या में महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को मध्यरात्रि आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं ने अपने सभी डर को दरकिनार कर दौड़ लगाई। इसके चलते इस प्री रन इवेंट कार्यक्रम को फीयरलेस नियॉन नाइट रन का नाम दिया गया।

बता दें कि पिंक मैराथन के ब्रांड एम्बेसडर मिलिंद सोमन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। महिलाओं के स्वास्थ को ध्यान में रखकर पिछले साल भी रायपुर गोइंग पिंक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमे पूरे छत्तीसगढ़ से बहुत अधिक संख्या में महिलाओं ने भाग लिया था।