कोरोना वायरस का डर, सरकार ने दी 31 मार्च तक कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस से छूट

कोरोना वायरस का डर, सरकार ने दी 31 मार्च तक कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस से छूट

  •  
  • Publish Date - March 6, 2020 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर। कोरोना वायरस के कारण राज्य सरकार के कर्मचारियों को आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस से छूट दी गई है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए है।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस की एडवाइजरी के चलते मुख्यमंत्री होली मिलन के किसी भी कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल

बता दें कि प्रदेश में अभी तक कोरोना से पीड़ित मरीज नही मिले जो कि सरकार और प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है, वहीं सरकार भी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्णत: निर्वहन करते हुए सभी जरूरी ए​हतियात बरत रही है। सरकार ने जागरूकता अभियान के साथ ही जरूरी चिकित्सा सुविधाएं भी जुटाना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल, अवैध शराब रोकने आप 9479190441 पर करे…

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों को एडवाइजरी भेजी गई है जिसमें लोगों से भीड़-भाड़़ वाले इलाके और सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब से छत्तीसगढ़ लौटे दंपत्ति को माना गया कोरोना का संदिग्ध, घ…