पिता ने ही कर दिया 3 मासूम बच्चों पर चाकू से हमला, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मासूम..जानिए पूरा मामला | Father made 3 innocent children attack with knife, innocent fighting between life and death ..

पिता ने ही कर दिया 3 मासूम बच्चों पर चाकू से हमला, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मासूम..जानिए पूरा मामला

पिता ने ही कर दिया 3 मासूम बच्चों पर चाकू से हमला, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मासूम..जानिए पूरा मामला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: September 30, 2019 2:23 pm IST

रायपुर। राजधानी में बढ़ रहे अपराधों के बीच एक दिल को दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। जहां 3 मासूम बच्चों पर चाकू से प्राणघातक हमला किया गया है, यह हमला किसी आदतन अपराधी, गुंडा, बदमाश ने नही बल्कि उन बच्चों को दुनिया में लाने वाले पिता ने ही किया है।​ बच्चों की हालत काफी नाजुक है, वहीं आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें — मंत्री ने कहा ऐसा रहा तो नही जीत पाएंगे निकाय चुनाव, निकाय चुनाव नही जीते तो दोबारा नहीं आउंगा कांग्रेस भवन

यह अपराधिक घटना रायपुर के अमलीडीह इलाके की है। बताया जा रहा है कि आरोपी घनश्याम दास कोसरिया अपनी पत्नी के चरित्र शंका करता था, जिसे लेकर अक्सर दोनों पति पत्नी में विवाद घर में होता था। आज भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा कि आरोपी ने अपनी पत्नी का गुस्सा अपने तीन बच्चों पर उतार दिया।

ये भी पढ़ें — जलाशय का तटबंध टूटा, तेज गति से निकल रहा पानी, कलेक्टर के आदेश पर इन गांवों को खाली कराने में जुटा प्रशासन

आरोपी पिता ने चाकू से अपने तीनों बच्चों पर एक के बाद एक हमला कर दिया। हमले में तीनों बच्चें लहू लुहान हालत में जमीन पर गिर पड़े। जिसकी शिकायत पत्नी ने पुलिस को की, वहीं लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है लेकिन स्थिति गंभीर है बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें — खुद को बैंक मैनेजर बता पूछ लिया ओटीपी, फिर खाता से उड़ा लिए लाखों रूपए, सायबर क्राइम गिरोह के दो लोग गिरफ्तार

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Cyve4djg1tI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>