डबरा। अन्न्दाता कहा जाने वाले किसान की आत्महत्याएं बदस्तूर जारी हैं। फिर से एक किसान ने आत्महत्या कर ली है, समस्या वही है किसान कर्ज से परेशान था। हर रोज किसान आत्महत्या कर रहें है, समस्या ज्यों का त्यों बरकरार है, किसानों की आत्महत्याएं आखिर कब रूकेगी? जवाब यही है कि किसानों के हित में सरकार कार्य कर रही है।
read more: सड़क निर्माण कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी, 18 करोड़ की टैक्स चोरी का है आरोप
ताजा मामला डबरा जिले के भितरवार थाना क्षेत्र है। जहां ईटाम गांव के किसान बुटाराम शर्मा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों के अनुसार किसान बैंक के कर्ज से परेशान था।
एक तरफ प्रदेश और देश की सरकारें किसान हित में काम करने दावा कर रहीं हैं तो दूसरी तरफ किसानों की आत्महत्याएं जारी है। यह सिलसिला कब थमेगा इसका जवाब किसी के पास नही है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/YIcrGI4oJ_g” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>