बेमेतरा। जिले में कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना साजा थाने के ठेलका गांव की बताई जा रही है। मृतक किसान कर्ज पटाने के लिए जमीन नहीं बिकने से परेशान था।
परिजनों का कहना है कि उसने खेती-किसानी के लिए कर्ज लिया था। बता दें कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने पिछले दिनों लोकसभा में जानकारी दी थी कि 2014-से 2016 तक छत्तीसगढ़ में 2391 किसानों और खेतिहर मजदूरों ने आत्महत्या की है। इसके बाद भी किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी रहा।
यह भी पढ़ें : शिक्षाकर्मियों की समस्याओं की फेहरिस्त, निपटारे के लिए सीईओ कांफ्रेंस में मांगा निर्देश
पिछले वर्ष प्रदेश के कई इलाकों में सूखा पड़ने के कारण भी कई जगहों पर किसानों के आत्महत्या की खबरें सामने आई थीं।
वेब डेस्क, IBC24