नोटबंदी के बाद एक बार फिर बैंकों में दिखने लगे हैं नकली नोट. रायपुर के आठ बैंकों में जमा हुए एक लाख 46 हजार के फेक नोट. सभी बैंकों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
खबर ये भी पढ़ें- 5 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा
आपको बतांदे इससे पहले हैदराबाद में 2000 और 500 रुपए के करीब दस लाख रुपए के फेक नोट जमा कराने बैंक पहुंचे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. 500 और 2000 के इन जाली नोटों पर ‘चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया’ नाम अंकित था.
ये भी पढ़ें- भिंड NH-92 पर दर्दनाक सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
खबर ये भी पढ़ें- भिंड NH-92 पर दर्दनाक सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
हैदराबाद में कुशाईगुडा पुलिस ने यूसुफ शाइक नाम के एक व्यक्ति को मौला-अली इलाके से गिरफ्तार किया है, जिसे इलाहाबाद बैंक के एक कर्मचारी ने उस वक्त पकड़ा जब वो 2000 और 500 रुपए के नकली नोटों को बेंक में जमा करने की कोशिश कर रहा था. बीते सप्ताह ‘चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया’ के नाम वाले 2000 रुपए के नकली नोट दिल्ली और उत्तर प्रदेश के एटीम से निकलने की खबरें आई थीं.
वेब डेस्क, IBC24