रायपुर। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के भरोसेमंद न्यूज चैनल IBC24 की छवि धूमिल करने की लगातार कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर IBC24 के ग्राफिक्स प्लेट की कॉपी कर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है।
पढ़ें- भिलाई के अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल की कुर्की के आदेश, 30 जून को नीलाम क.
IBC24 इस फेक न्यूज का खंडन करता है। IBC24 में इस प्रकार की कोई भी खबरें प्रसारित नहीं की गई है।
पढ़ें- 150 जौमेटो डिलीवरी ब्वॉयज ने छोड़ी नौकरी, चीनी कंपनी अलीबाबा के साथ टाई अप के…
वायरल फोटो में बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह तोमर को नए मुख्यमंत्री के तौर पर दिखाया जा रहा है। शिवराज सिंह को कृषि मंत्री बनेंगे यह दर्शाया गया है। सिंधिया को रेल विभाग दिखाया गया है।
पढ़ें- आपने भी हाल में लगवाया है AC, एसी इंस्टॉलेशन करने वाले युवक सहित 3 कोरोना पॉजिटिव मिले
तस्वीरों में फर्जी खबरों का प्रसार किया जा रहा है। शनिवार को भी ‘कल से छत्तीसगढ़ में टोटल विकेंड लॉकडान’। की फेक न्यूज वायरल किया गया था।
पढ़ें- IBC24 के टेंप्लेट पर एडिट कर वायरल किया जा रहा फेक न्यूज, चैनल की छवि धूमिल करने की कोशिश
तस्वीर में IBC24 के एक रिपोर्टर को लाइव करते हुए दिखाया गया है। दोनों ही तस्वीरों में फर्जी खबरों का प्रसार किया जा रहा है। इन तस्वीरों और फर्जी खबरों के माध्यम से IBC24 की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।