रायपुर। लॉकडाउन को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चैम्बर आफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से चर्चा की। सीएम ने 4 जिलों के चेम्बर के प्रतिनिधियों से वचुर्अल चर्चा की। वहीं चर्चा के बाद सीएम ने अतिआवश्यक दुकानों के छूट के लिए कलेक्टरों को अनुमति दे दी है, स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप छूट देने की अनुमति दी गई है।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन को लेकर CM भूपेश बघेल के साथ बैठक जारी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के…
बहरहाल वे अतिआवश्यक दुकानें किन चीजों की होंगी इसका पता कलेक्टर द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद ही चल पाएगा। बता दें कि राजधानी में लॉकडाउन को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चैम्बर आफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने चर्चा की है, जानकारी के अनुसार बैठक में कलेक्टर, एसपी भी मौजूद रहे। वहीं चैम्बर आफ कॉमर्स के प्रतिनिधि सभी व्यापार को खोलने की मांग की।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच राजधानी रायपुर में चाकू-तलवार लहरा रहे युवक, आतंक फै…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 4 जिलों के चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से कोविड-19 के संबंध में चर्चा की।मुख्यमंत्री बघेल ने चर्चा के दौरान कहा कि राज्य में सभी वर्ग के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। इनमें व्यापार-व्यवसाय का भी कोविड अनुकूल व्यवहार तथा शासन की दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सहित संचालन की जरूरत है। जिससे लोगों को कोई असुविधा न होने पाए। उन्होंने इसके मद्देनजर संबंधित जिला कलेक्टरों को स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप अति आवश्यक दुकानों को अलग-अलग अवधि तथा समय में खोलने के लिए छूट देने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इनमें कहीं भी भीड़ एकत्र न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसी तरह वहां कोविड-19 के नियमों का भी नियमतः पालन सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कलेक्टरों को चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित सभी वर्ग के लोगों से चर्चा कर उन्हें विश्वास में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: सांसद सुनील सोनी ने कहा, 18+ के वैक्सीनेशन पर राजनीति कर रही सरकार,…
मुख्यमंत्री ने चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना संकट से निपटने में शासन-प्रशासन के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों की भागीदारी रही है। यहां सबके सहयोग से कोरोना को जल्द से जल्द हराना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश भर में लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस कड़ी में उन्होंने आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की बैठक ली। जिसमें व्यापारिक प्रतिनिधियों ने कोरोना नियंत्रण के लिए हर संभव मदद देने सहित दुकान आदि के संचालन के संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए।
इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री के निर्देशन में कोरोना नियंत्रण के लिए हर संभव उपाए किए जा रहे हैं, इसका अच्छा परिणाम भी दिख रहा है। इस दौरान हम सभी को सावधानियों का पालन करना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि लॉकडाउन अभी खतम नहीं हुआ है। इसका ध्यान रखना जरूरी है। इसी तरह वन मंत्री अकबर ने कहा कि अति आवश्यक दुकानों को ही सीमित अवधि के लिए अलग-अलग समय में छूट दी जानी चाहिए। इस दौरान कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन पर भी विशेष जोर दिया।
MP Assembly Winter Session 2024 : सदन में मच गया…
16 hours agoLokayukta Raid in Bhopal : जंगल में मिली सोने और…
20 hours ago