इंदौर। मध्यप्रदेश में आज भी ट्रकों के पहिए थमे रहेगें। ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, हड़ताल का आज दूसरा दिन है। पहले ही दिन मध्यप्रदेश के राजस्व में घाटा होने की खबरें आ रही हैं, जिसके तहत यह बताया जा रहा है कि
अमेजन ने 2.30 करोड़ का आर्डर मप्र का केैंसल किया है, जिससे गर्वमैट को रिवेन्यु का लॉस होगा। वहीं यह 1.40 करोड़ का आर्डर की डिलीवरी पेंडिंग होने के कारण आर्डर कैंसल किया गया है।
ये भी पढ़ें — पाकिस्तान में फिर से होगा तख्तापलट! इमरान सरकार की विदाई कर सैनिक शासन की तैयारी ?
बता दें कि बीते दिन यानि 5 अक्टूबर से ट्रक एसोसिएसन ने हड़ताल का ऐलान किया है, ट्रक संचालक प्रदेश में डीलज पर 5 फीसदी वैट को कम करने की मांग कर रहे हैं। वहीं ट्रक ऑपरेटर्स ट्रांसफर ड्यूटी बढ़ाने के खिलाफ हैं।
ये भी पढ़ें — भाजपा नेता, एयर होस्टेस सहित तीन की हत्या करने के बाद फरार था आरोपी, पुलिस ने पकड़ा तो खुद को मार ली गोली
वहीं इस मामले में मध्यप्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह का मानना है कि ट्रक संचालकों की हड़ताल से मध्यप्रदेश को कोई क्षति नही है, गोविंद सिंह ने साफ कहा है कि टैक्स कम कराना है तो वे मोदी के पास जाएं। उन्होने ही टैक्स बढ़ाया है वे ही कम कर सकते हैं, जब हमारी सरकार थी जब टैक्स कम था।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Hb6jmDn1ptQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe
Firing on BJP Woman Leader : बीजेपी महिला नेत्री पर…
20 hours agoKab Aaygi Ladki Bahin Yojana Ki Kist? : कब मिलेगा…
21 hours ago