टीकाकरण में आज भी अव्वल मध्यप्रदेश, दूसरे दिन भी 10 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका, 1-3 जुलाई तक फिर चलेगा महाअभियान | Even today, Madhya Pradesh tops in vaccination, on the second day more than 10 lakh people got vaccinated

टीकाकरण में आज भी अव्वल मध्यप्रदेश, दूसरे दिन भी 10 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका, 1-3 जुलाई तक फिर चलेगा महाअभियान

टीकाकरण में आज भी अव्वल मध्यप्रदेश, दूसरे दिन भी 10 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका, 1-3 जुलाई तक फिर चलेगा महाअभियान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: June 23, 2021 1:52 pm IST

भोपाल। टीकाकरण महाअभियान का आज दूसरा दिन है, 23 जून बुधवार को यानि आज भी मध्यप्रदेश में साढ़े दस लाख से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। 5.30 बजे तक के आंकड़े जारी किए गए है। बता दें कि कल भी पूरे देश में एमपी ने बाजी मारी थी। 21 जून को कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण महाअभियान के तहत मध्यप्रदेश में एक दिन में रिकार्ड 16.73 लाख लोगों को टीका लगाया गया।

इस बीच समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 1,2 और 3 जुलाई को फिर से मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कोविड-19 : टीका लगवाने वाले श्रद्धालुओं को ही इंदौर के मंदिर में प्रवेश की अनुमति

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं प्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘ सोमवार को प्रदेश और देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। मध्यप्रदेश में एक दिन में कुल 16,73,858 लोगों टीका लगाया गया। मध्यप्रदेश में इन्दौर में सबसे अधिक 2.22 लाख लोगों को टीके लगाए गए जबकि प्रतिशत के हिसाब से 208 प्रतिशत के साथ खंडवा जिला प्रदेश में लक्ष्य हासिल करने में अव्वल रहा।’’

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में इस बार भी नहीं होगा श्रावण महोत्सव, मंदिर प्रशासन …

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक दिन में टीकाकरण के मामले में मध्यप्रदेश देश में में शीर्ष स्थान पर है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मात्र तीन जिले छतरपुर, निवाड़ी और अशोक नगर टीकाकरण के दिए गए लक्ष्य को हासिल करने में सफल नहीं हो सके।

ये भी पढ़ें: ‘सरकारी कर्मचारियों ने टीका नहीं लगवाया तो अगले माह से वेतन नहीं मि…

 
Flowers