वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना जरुरी | Even after applying both doses of vaccination, it is necessary to keep a mask of two yards.

वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना जरुरी

वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना जरुरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: March 11, 2021 1:49 pm IST

रायपुर। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 90 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर एवं 78 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्करों ने प्रथम डोज लगवाई है। वहीं 51 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर ने द्धितीय डोज ले ली है। द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 वर्ष के जो कुछ गंभीर चिह्नकित बीमारियों से पीड़ित हैं, 1लाख 79 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

पढ़ें- अब विधानसभा में इन शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाएंगे विधायक, लागू होगी शब्दों की आचार संहिता

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट टीम लीडर प्रनीत फटाले ने बताया कि जिनका कोविड टीकाकरण किया जा चुका है उन्हें भी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन आवश्यक रूप से करना है क्योंकि लापरवाही घातक साबित हो सकती है। उन्होने कहा कि टीकाकरण के प्रथम डोज के उपरांत द्वितीय डोज 28 दिनों के बाद लेना है । दोनों ही डोज लग जाने के 15 दिनों के बाद ही शरीर में एन्टीबॉडी डेवलप होती है। अतः इस बीच और उसके बाद भी ’कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर’ का पालन किया जाना जरूरी है।

पढ़ें- अंबाह का ‘शहर संग्राम’, नगर पालिका चुनाव की जंग.. क…

फटाले ने कहा कि राज्य में कोविड 19 के संक्रमण की रफ्तार कम नही हुई है। इसलिए अभी भी ’कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर’ मास्क ठीक तरह से पहनना, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखना और साबुन व साफ पानी से समय समय पर अपने हाथ धोना, इन तीन नियमों का पालन अभी भी आवश्यक है।

पढ़ें-  छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का हल्ला बोल, 12 को …

ये उपाय अपना कर हम खुद को और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होने कहा कि लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि सर्दी,खांसी,बुखार ,थकान, दस्त लगना भूख न लगना, गंध न आना आदि लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें व कोरोना की जांच अवश्य कराएं। अभी सावधानी बरतने में ही सुरक्षा है।

 
Flowers