रायगढ़। रायगढ़ में प्रदूषण फैलाने वाले राइस मिलर्स पर पर्यावरण विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है। पर्यावरण विभाग ने जिले के 17 राइस मिलरों को नोटिस जारी कर उत्पादन बंद करने के निर्देश दिए हैं। इन पर कोर्ट के आदेश के बाद भी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाने का आरोप है। पर्यावरण विभाग का कहना है कि इन सभी के खिलाफ लाइन काटने और सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें- पति की मौत से दुखी गर्भवती महिला ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग, गर…
दरअसल हाई कोर्ट ने पिछले साल राइस मिलों को भी प्रदूषण फैलाने के लिए दोषी पाते हुए सभी राइस मिलों में अनिवार्य रूप से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद पर्यावरण संरक्षण विभाग ने सभी जिलों में राइस मिलर्स को प्लांट लगाने के निर्देश दिए थे। रायगढ़ जिले की 17 राइस मिलों में अब तक ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लग पाया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पर्यावरण संरक्षण विभाग ने नोटिस जारी कर तत्काल उत्पादन बंद करने के निर्देश दिए हैं।
वेब डेस्क, IBC24
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
16 hours ago