पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरा थाना लाइन अटैच, डीजीपी अवस्थी ने कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई | Entire police line attached after death in police custody

पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरा थाना लाइन अटैच, डीजीपी अवस्थी ने कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरा थाना लाइन अटैच, डीजीपी अवस्थी ने कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 26, 2020/2:00 pm IST

रायपुर। सूरजपुर में पुलिस हिरासत में हुई मौत पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि पुलिस पर जो आरोप लगे हैं उसे संज्ञान में लेते हुए पूरे थाने को लाइन अटैच कर दिया गया है। जूडिशियल इंक्वायरी के निर्देश दिए गए हैं, जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- गुंडे-बदमाशों के अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई, सीएम शिवराज ने किया आगाह

विशेष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार के दौरे को लेकर कहा कि उनके साथ नक्सल मोर्च पर चर्चा हुई है। ऑपरेशन को आगे किस तरह से मूर्त रूप देना है इसको लेकर उनसे बातचीत हुई है।

पढ़ें- राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल से केरल, ओडिशा समेत अन्य रा…

उन्होंने कहा कि धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार की ओर से जो निर्देश पुलिस को मिले हैं उसका पालन करेंगे। किसी भी स्थिति में दूसरे राज्यों का धान न आए इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी ।

पढ़ें- डीजीपी डीएम अवस्थी ने ली रायपुर जिले के अपराधों की समीक्षा बैठक, बोले- बेसिक, इम्पेक्टफुल और विजि…

वहीं उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामल पर भी बयान दिया है। उनके मुताबिक पूरे प्रदेश में रायपुर जिले में 93% रिकवरी है, जो पिछले साल से ज्यादा है।