मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर बढ़ी सुगबुगाहट, जल्द लग सकती है मुहर | Enhanced rumors about the new Congress president in Madhya Pradesh, know the views of Congress leaders

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर बढ़ी सुगबुगाहट, जल्द लग सकती है मुहर

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर बढ़ी सुगबुगाहट, जल्द लग सकती है मुहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : June 30, 2019/2:16 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा के मुताबिक प्रदेश में नए अध्यक्ष की जरूरत है। किसी महिला को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी।

ये भी पढ़ें: नई सरकार के बाद पीएम मोदी आज पहली बार करेंगे ‘मन की बात’ गृहमंत्री स्टेडियम में बैठकर सुनेंगे ये 

वहीं जब प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन से छत्तीसगढ़ की तर्ज पर आदिवासी नेता को नया पीसीसी चीफ बनाने का सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि वो पार्टी के कार्यकर्ता हैं। उन्हें इस बारे में पता नहीं है। लिहाजा कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर जल्द मुहर लग सकती है।

ये भी पढ़ें: इन दो जिलों के दौरे पर मुख्यमंत्री, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, जानिए

इधर मध्यप्रदेश में कांग्रेस में इस्तीफे के दौर पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हार की जिम्मेदारी सभी नेताओं की है। सज्जन सिंह ने कहा कि संगठन में बड़े बदलाव की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष बदले तो मध्यप्रदेश में भी बदलाव होना चाहिए। इतना ही नही सजज्न वर्मा ने यहां तक कह दिया कि पूरी कमलनाथ कैबिनेट इस्तीफा देने को तैयार है। हाईकमान चाहे तो नए सिरे से नया मंत्रिमंडल बना सकता है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ntzDffnAXbE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>