Elon Musk on India Election Process : टेस्ला के CEO और डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक एलन मस्क भी भारत के वोटिंग सिस्टम के दीवाने हो गए हैं। मस्क ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा कि भारत ने एक दिन में ही 64 करोड़ वोट गिन डाले और कैलिफोर्निया में चुनाव के 15 दिन बाद अब भी काउंटिंग हो रही है। एक्स पर एक यूजर ने कहा था कि ट्रंप ने अपने विभागों का बंटवारा कर दिया है और कैलिफोर्निया में अब तक गिनती ही की जा रही है। इसके बाद एक अन्य यूजर ने कहा कि भारत में धोखाधड़ी करना चुनाव का पहला लक्ष्य नहीं है। इसीलिए एक दिन में ही 640 मिलियन वोट गिन लिए। मस्क का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
India counted 640 million votes in 1 day.
California is still counting votes 🤦♂️ https://t.co/ai8JmWxas6
— Elon Musk (@elonmusk) November 24, 2024
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को विजयी घोषित किया जा चुका है, लेकिन कैलिफोर्निया में अभी भी तक सभी बैलेट पेपर की गिनती नहीं हुई है। कैलिफोर्निया में 1.6 करोड़ लोगों ने मतदान किया था। इनमें भी बड़ी संख्या में लोगों ने मेल के जरिए मतदान किया। बता दें कि शनिवार को भी भारत में दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के नतीजे आए हैं, यहां भी एक ही दिन में वोटों की गिनती हुई है।
एलन मस्क की यह टिप्पणी मायने इसलिए भी रखती है क्योंकि वह अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ थे। वहीं कुछ दिन पहले ही उन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने दावा किया था कि कंप्यूटर प्रोग्राम पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। चुनाव बैलेट पेपर्स से ही होने चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हैक करना आसान होता है।
चुनाव आयोग ने बताया था कि इस बार लोकसभा चुनाव में 64.2 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। चुनाव आयोग ने बताया कि यह विश्व रिकॉर्ड था। सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गना और ईयू के 27 देशों के मतदाताओं के ढाई गुना मतदाताओं ने भारत में मतदान किया था।
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
3 hours agoPM Modi Mann Ki Baat : ‘मैं स्वयं ही NCC…
4 hours ago