ई-टेंडरिंग घोटाला: पूर्व मंत्री के निज सहायक के घर में ईओडब्ल्यू ने मारा छापा, कई दस्तावेज किए जब्त | E-Tendering Scandal: EOW raided the house of former minister's assistant, several documents seized

ई-टेंडरिंग घोटाला: पूर्व मंत्री के निज सहायक के घर में ईओडब्ल्यू ने मारा छापा, कई दस्तावेज किए जब्त

ई-टेंडरिंग घोटाला: पूर्व मंत्री के निज सहायक के घर में ईओडब्ल्यू ने मारा छापा, कई दस्तावेज किए जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : July 27, 2019/6:11 am IST

भोपाल। ई-टेंडरिंग घोटाले में ईओडब्लू ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ईओडब्ल्यू ने आज बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा के निज सहायक विरेंद्र पांडे के घर छापा मार कार्रवाई की है। छापे में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। यह छापेमार कार्रवाई जवाहर चौक स्थित उनके निवास पर की गई है।

read more : जम्मू-कश्‍मीर में धारा 370 और 35 ए पर 15 अगस्त को हो सकता है बड़ा फैसला, अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां तैनात

बता दें कि ​आज ही विधि मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया था। ​जिसमें उन्होने कहा था कि ईटेंडरिंग मामले में गिरफ्तार हुए दो सरकारी कर्मचारियों के साथ तत्कालीन मंत्री का नाम भी है। नरोत्तम मिश्रा का नाम लिए बगैर उन्होने कहा था कि ये लोग वही करते हैं जो इनके मंत्री कहते थे। कहीं न कहीं उनका नाम है। जो अपुष्ट खबरें आ रही हैं, उनमें मंत्री का नाम है।

read more : पहली बार करगिल विजय दिवस समारोह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, ये मशहूर गायक देंगे प्रस्तुति

वहीं विधि मंत्री ने यह भी कहा था कि ईटेंडरिंग के साथ सिंहस्थ, व्यापमं जैसे सभी घोटाले उजागर होंगे। अब बात छिड़ी है तो दूर तलक जाएगी। गौरतलब है कि आज ही एसटीएफ ने व्यापमं घोटाले में शिकायतों की जांच शुरू की है।