दुर्ग। आज सामान्य सभा में नगर निगम दुर्ग का 4 अरब 23 करोड़ का बजट बहुमत से पारित हो गया । लेकिन इस दौरान कांग्रेसी पार्षद दो गुटों में बॅटे नजर आए। वहीं निगम की सामान्य सभा के दौरान सभापति और कांग्रेसी पार्षदों में बहस भी हुई। जिसमें सभापति पर कांग्रेसी पार्षदों ने सेटिंग का आरोप लगाया।
read more: दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ को लिखा पत्र, व्यापम घोटाले के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग
दरअसल पार्षद सभापति पर उनकी बगैर मौजूदगी में बजट पारित करवा देने का आरोप लगा रहे थे। इस बीच पार्षदों ने महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
read more: अमेरिका में इमरान खान का विरोध, स्पीच के दौरान बलोच कार्यकर्ताओं ने लगाए आजादी के नारे
बता दें कि वर्ष 2019-20 को लेकर दुर्ग निगम का वित्तीय बजट अब तक पारित नहीं हो पाया था। 3 बार बैठक चर्चा के बाद स्थगित हो चुकी है। इसके बाद लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के चलते बैठक नहीं हो पाई। पूर्व में हंगामे के चलते बैठक स्थगित कर दी गई थी।
read more: चांद के सफर पर रवाना हुआ चंद्रयान-2, 19 अगस्त को चांद की कक्षा में पहुंचेगा चंद्रयान
नगर पालिक निगम एक्ट के मुताबिक बजट का पारित होना व इसका अंगीकरण जरूरी है। यदि किन्हीं परिस्थतियों में यह अंगीकरण नहीं होता तो तब तक इसे पारित नहीं किया जाता, इसे अंगीकार समझा जाएगा। हालांकि बिना बजट के पारित किए खर्चों को लेकर आपत्ति बनी रहेगी।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/MJYmjJBkKhU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>