बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर पुलिस लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने अनोखी अपील कर रही है। डीएसपी अभिनव उपाध्याय अपनी टीम के साथ लगातार रिहायशी इलाकों में जा रहे हैं। वे वहां गाना गाकर लोगों को कोरोना को हराने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
गाने के माध्यम से डीएसपी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेनेटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। एक प्यार का नगमा.. की तर्ज पर इस गीत को डीएसपी ने रविवार को ही बनाया है। अभिनव उपाध्याय अपील कर रहे हैं कि आप घर पर रहकर ही कोरोना को हरा सकते हैं। इसलिए आप घर पर रहिए हमे जीत निश्चित मिलेगी।
Follow us on your favorite platform: