#IBC24AgainstDrugs: ड्रग केस में पारख और खंडेलवाल का नाम आया सामने, पैडलर आशीष ने कई नामों का किया खुलासा | Drug supply was being done in many clubs of VIP road of raipur

#IBC24AgainstDrugs: ड्रग केस में पारख और खंडेलवाल का नाम आया सामने, पैडलर आशीष ने कई नामों का किया खुलासा

#IBC24AgainstDrugs: ड्रग केस में पारख और खंडेलवाल का नाम आया सामने, पैडलर आशीष ने कई नामों का किया खुलासा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: October 10, 2020 11:24 am IST

रायपुर। नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है। भिलाई से गिरफ्तार ड्रग पैडलर आशीष जोशी ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। आशीष ने पूछताछ में काले कारोबार से जुड़े कई बड़े नामों से पर्दा हटाया है। 

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: IBC24 की खबर पर लगी मुहर, सामने आया रायपुर और पंजाब का ड्रग कनेक्शन, तीन पैडलर्स को पुलिस ने दबोचा

खुलासे में वीआईपी रोड के कई क्लबों और हुक्काबार के संचालक और मैनेजरों के नाम सामने आए हैं। राजधानी के कई क्लबों में पार्टी के दौरान ड्रग सप्लाई करने स्वीकार किया गया है। 

पढ़ें- कांग्रेस का वर्चुअल किसान सम्मेलन, मुख्यमंत्री भूपे…

राजधानी के पारख और खण्डेलवाल नाम सामने आए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि पुलिस ने अबतक 11 ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार है।

पढ़ें- CM भूपेश का संबोधन: एक नवंबर को मिलेगी ‘न्याय योजना…

कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीमें लगातार मामले में पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है।